सहारनपुर में लोक कल्याण समिति के नेतृत्व मे प्रशासन ने बाटे निराश्रितों को कंबल

                 


                     हम व्यापारी ब्यूरो
सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बुधवार की देर रात्रि नगर के समाजसेवियों की टीम के साथ सार्वजनिक स्थानों पर ठंड में सिकुड़ रहे निराश्रितों को कम्बल व गर्म वस्त्रों का वितरण किया। ये कम्बल लायन्स क्लब सहारनपुर मयूर की ओर से निराश्रितों के लिए पिछले दिनों लोक कल्याण समिति को उपलब्ध कराये गये थे घंटाघर स्थित हुनमान मंदिर पर जिलाधिकारी आलोक कमार पाण्डेय करीब 8 बजे पहुंचे उनका लोक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।


जिलाधिकारी सर्वप्रथम हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की उसके पश्चात मंदिर के बाहर बैठे निराश्रितों को कम्बल वितरित किये। जिलाधिकारी ने ठंड में सिकुड़ रहे लोगों से बातचीत भी की और कहा कि वे रात्रि के समय खले आसमान के रहने की बजाय रैन बसेरो में रात गुजारें। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि सक्षम लोगों को ऐसे पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए और ऐसे परिवारों को चिन्हित कर जो हाथ नहीं फैला सकते, उनकी किसी न तत्वावधान महासम्मेलन एवं किसी रूप में मदद करें।


इस मौके पर लोक कल्याण समिति प्रभु जी की रसोई के सचिव शीतल टण्डन के अलावा एसपी सिटी विनित भटनागर, सीओ द्वितीय मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ सदर रजनीश उपाध्याय, चौकी कैम्प इंचार्ज असगर अली के अलावा लायंस क्लब सहारनपुर मयूर से आये राजेश मेहता, प्रभु जी की रसोई से जुड़े पंकज गर्ग, रमन चावला, प्रवीन चादना,राजन कपूर, राजीव भाटिया, व्यापार दिनेश सेठी. संजय भसीन. राजीव इकाईसचदेवा, मुरली खन्ना, जयनाथ शर्मा, रवि टण्डन, विक्रम कपूर, कर्नल गयासंजय मिडढा, सुनील तुली, राजीव ठकराल, हरीश डंग, शशी कश्यप, कार्यक्रम पंकज गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार राम भगत वालिया, हनुमान मंदिर समिति के विवेक अध्यक्ष बी.पी. त्यागी, मंदिर के पुजारी सिंह बाबूराम के अलावा प्रमोद कुमार शर्मा, महोत्सव अशोक कुमार, अशोक मलिक, सुभाष चन्द आदि मौजूद रहे। हनुमान मंदिर पर कम्बल वितरण के बाद वेंटीलेटर जिलाधिकारी श्री पाण्डेय कोर्ट रोड ओवरब्रिज, पोस्ट आफिस रोड स्थित रैन बसेरा पहुंचने के पश्चात शनि मंदिर पहुंचे।