हम व्यापारी ब्यूरो
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के प्रमख पदाधिकारियों की स्थानीय रेलवे रोड पर सम्पन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि वाणिज्य कर प्रकार विभाग के प्रवर्तन विभाग जिसके अंतर्गत सचल दल व एसआईबी के अधिकारियों द्वारा माल की आवाजाही व अन्य जगहों पर माल की चौकिंग के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार व व्यापारियों की उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, और विभाग के उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत करने के बावजूद भी इनके अधीनस्थ अधिकारी उनके निर्देशों की खुलेरूप से अवहेलना कर रहे हैं, जिसके कारण व्यापारियों में बेहद रोष व्याप्त है। श्री टण्डन ने कहा कि जीएसटी प्रणाली लागू करने का सरकार का एक उद्देश्य यह भी था कि व्यापारी कर निर्धारण के झंझटों से बचेगा लेकिन इस प्रणाली के लागू होने के बाद भी जिस प्रकार से प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों द्वारा माल के ट्रक रोककर उसमें बिना कारण कोई न कोई टैक्नीकल खामी लगाकर और व्यापारी द्वारा उनका माल रोके जाने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता और ये कहा जाता है कि हमने इस चौकिंग की रिपोर्ट पोर्टल पर डाल दी है और व्यापारी के माल का ट्रक विभाग के कार्यालय में कई दिनों तक रोके रखा जाता है, और व्यापारी उत्पीड़न और अनावश्यक रूप से कर अपवंचना के नाम पर उनसे वैध व अवैध वसूली की जाती है
श्री टण्डन ने कहा कि विभाग के अधिकारी कर अपवंचकों के कार्यों की अनदेखी करते हुए जो व्यापारी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं, उनका उत्पीड़न कर रहे हैंविभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी उनके0 अधीनस्थ अधिकारियों का रवैया अडियल है। इसके चलते इन अधिकारियों की शिकायत जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, उ.प्र. व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष व सदस्यों के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी की जा रही है। श्री टण्डन ने कहा कि अधिकारियों का रवैया न सुधरने पर व्यापार मण्डल द्वारा सहारनपुर मण्डल में वाणिज्य कर विभाग के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ व्यापार मण्डल व व्यापारिक एसोसिएशने विभाग में नये पंजीयन कराने के लिए सहयोग कर रहे हैं, दूसरी ओर विभाग का रवैया व्यापारियों के प्रति नकारात्मक है। इसके चलते प्रवर्तन विभाग व कर निर्धारण अधिकारियों को व्यापारियों के प्रति सकारात्मक रूख रखना होगा। बैठक में प्रमुख रूप से शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, दीपक राज सिंघल, रमेश अरोडा, रमेश डाबर, मेजर एस.के.सूरी, राजीव अग्रवाल, संजय महेश्वरी, संजीव सचदेवा आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।